Exclusive Content:

धर्म संस्था पोस्टर-बैनर लगा समाज में ला रही जनजागृति

श्री राम शरणम संस्था के अध्यक्ष द्वारा जगह जगह पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। यह पोस्टर और बैनर जनजागृति के लिए लगाये जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा के नियम, अपराध, मादक पदार्थ जैसी चीजों के लिए हिदायत भरी बैनर जगह- जगह लगाये जा रहे हैं। गली, चौराहा, नुकड़, पुलिस स्टेशन आदि जगहों पे ये पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। ऐसी संस्थाओं को सरकार समय-समय पर अनुदान देती है। ये अनुदान सरकार सभी धर्म-संस्थाओं जैसे गिरजाघर, गुरूद्वारा, मंदिर-मस्जिद, मदरसो  में देती है। संस्था से जुड़े पानीपत के पवन बत्रा  ने बताया, “मैं बीमार हूं। मुझे कीडनी का 4 स्टेज का कैंसर है। मेरी सांसे कभी भी थम सकती है। मेरे डॉ विश्वजीत मेरी आठवीं-नौवी कीमो थरेपी कर चुके हैं। डॉ विश्वजीत उजैन जेल के 2500 कैदी आजाद करवा चुके हैं।”

मेरा ये फर्ज है। एक अच्छा नागरिक होने का हमें कर्तव्य निभाना है। देश हमारा प्रेम है। धाम हमारा प्रेम । पूजा-पाठ उपासना है, प्रेम व्रत नहीं। जिस समाज में हम रह रहे हैं ना, हमें पुस्तके नहीं पढ़नी है। हमें प्रेट्कली करनी है। वहीं पिछले महिने पंजाबी गौरव संघ की  आम सभा  संध्या 4.00 बजे ओमप्रकाश मुंजाल  द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ से प्रारंभ हुई। पवन बत्रा ने अपने ऊपर लगे हुए सभी आरोपों  को अनर्गल व झूठा करार दिया और एक-एक कर सभी का उत्तर दिया ।

पंजाबी गौरव संघ ने भूतपूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों व प्रधान पवन तनेजा का इस्तीफा स्वीकार किया गया। सतीश विरमानी संस्थापक सदस्य पंजाबी गौरव संघ ने पवन बत्रा के संघ के प्रति किए गए कार्यों को अवगत करवाया। पवन बत्रा को प्रधान बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसे सभी आदरणीय सदस्यो द्वारा एक मत और सर्वसम्मति से हाथ उठाकर स्वीकार कर लिया गया।

पवन बत्रा  को अपनी कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार प्रदान किया गया। तत्पश्चात प्रधान पवन बत्रा  ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अशोक सहगल (पूर्व लेखाकार) को कोषाध्यक्ष और एस डी भाटिया (एडवोकेट) को सचिव पद का कार्यभार सौंपा। पवन बत्रा प्रधान  द्वारा एक्जीक्यूटिव कमेटी के  गठन में संघ परिवार के लिए कार्य करने वाले सदस्यो के नाम भी लिए गए। जिन्हें बाद में कार्य भार सौंपा जाएगा।

गोहाना से आए  श्याम मेहता, पवन कुमार आचार्य और सुभाष चावला ने सभा की अध्यक्षता की। संघ सदस्य व अशोक नगर मार्केट प्रधान  राकेश चोपड़ा  ने प्रत्येक संघ सदस्य के सुख दुख में एकत्रित होने का आह्वान किया। जिसे सभी ने स्वीकार किया। सभा में आए सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा कार्य वाही रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज की गई और सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

Latest

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता...

Newsletter

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Don't miss

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की उछाल के साथ 79,802.79 अंकों पर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 50 भी 216.95...

महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह और बीजेपी विधायक की बैठक को लेकर बड़ी खबर, ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

सूत्रों की जानकारी एक तारीख को भाजपा के विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता और कूटनीति से प्रभावित किया है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देखने को मिल रहा...