Exclusive Content:

ससुराल में प्रताड़ना का शिकार हुई विवाहिता, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश थाना गोधा क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ हो रही प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई, दीप सिंह, पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम नगला घन श्याम, थाना पाहसू, जिला बुलंदशहर, ने इस संबंध में गोधा थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी के बाद से ही प्रताड़ना का शिकार

दीप सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी 17 जनवरी 2017 को पिलौना निवासी दुष्यन्त सिंह, पुत्र हरी सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उनकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच वर्षों के बाद उनकी बहन का गौना हुआ। गौना के बाद, उसकी बहन के पति के साथ संबंध स्थापित होने पर एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसकी उम्र अब लगभग 17 महीने है। लेकिन इस खुशी के बावजूद, ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला।

ससुराल वालों पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के आरोप

दीप सिंह के अनुसार, उनकी बहन के ससुर हरी सिंह, सास गीता देवी, पति दुष्यन्त सिंह और देवर विकास, बालकिसन, होशियार और बिट्ट लगातार उसकी बहन के साथ मारपीट करते रहे हैं। सास गीता देवी ने अपनी पोती के लिए दूध की भी व्यवस्था नहीं की। वहीं, देवर विकास और बालकिसन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दीप सिंह ने कहा कि वे उनकी बहन पर बुरी नजर रखते हैं।

अवैध संबंध और हत्या की धमकी का आरोप

कुछ समय पहले ही पीड़िता को यह पता चला कि उसके पति दुष्यन्त का किसी मुस्लिम लड़की के साथ अवैध संबंध है। यह जानने के बाद पीड़िता के ससुराल वालों का व्यवहार और भी अधिक हिंसक हो गया। दीप सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले अब उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अचानक बिगड़ी तबीयत और अस्पताल में इलाज

घटना के दिनांक 23 अगस्त 2024 की सुबह 9 बजे, पीड़िता की सास गीता देवी ने उसे खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया। खाना खाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पेट में जलन होने लगी और असहनीय पीड़ा का अनुभव हुआ। कुछ समय बाद उसे उल्टियां होने लगीं और बेहोशी छाने लगी। उसकी दूसरी बहन अनीता, जिसकी शादी उसी परिवार में दुष्यन्त के बड़े भाई से हुई है, उसे लेकर अस्पताल गई। ससुर हरी सिंह भी उनके साथ थे। पीड़िता को शिव शक्ति आरोग्य धाम, तेजपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

पुलिस को दी गई सूचना और केस दर्ज करने की मांग

दीप सिंह ने इस घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। पीआरबी 6191 नंबर की गाड़ी तुरंत अस्पताल पहुंची, और पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। घटना का संदर्भ संख्या पी 23082437266 है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को गोधा थाने में प्रार्थना पत्र देने की सलाह दी।

पीड़ित परिवार ने मांगी न्याय की गुहार

दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी बहन के साथ हो रही प्रताड़ना की शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। मेरी बहन को न्याय मिलना चाहिए, और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।” पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से भी अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिले।

पुलिस की कार्रवाई और न्याय की उम्मीद

थाना गोधा के प्रभारी से निवेदन किया गया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करें और दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है, परंतु परिवार के लोग पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से हो रही न्याय मिलने में देरी पुलिस की कार्य प्रणाली पर लग रहे सवालिया निशान और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।
पुलिस पर भी सवालिया निशान लगे हैं और पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है कि आरोपियों पर जान से मरने से संबंधित धाराएं लगाई जाए। आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जा रहा जब थाना प्रभारी से इस बारे में पूछते हैं तो वह जांच का बहाना लगाकर टालमटोल कर देती है।

परिवार जनों ने डॉक्टरी रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल!

पीड़िता के भाई दीप सिंह ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि की डॉक्टर ने भी रिपोर्ट को बदल दिया है और किसी के दबाव के चलते जहर की जगह नॉर्मल बता दिया है पीड़िता के भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है इंसाफ की गुहार, मदद करें सरकार।

पीड़िता का परिवार न्याय की राह देख रहा है, और समाज भी इस घटना के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित न्याय की अपेक्षा कर रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Latest

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता...

Newsletter

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Don't miss

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की उछाल के साथ 79,802.79 अंकों पर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 50 भी 216.95...

महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह और बीजेपी विधायक की बैठक को लेकर बड़ी खबर, ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

सूत्रों की जानकारी एक तारीख को भाजपा के विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता और कूटनीति से प्रभावित किया है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देखने को मिल रहा...