Exclusive Content:

OpenAI की CTO मीरा मुराती ने इस्तीफा दिया:दो और टेक्निकल लीडर्स ने छोड़ी कंपनी, ऑल्टमैन बोले- हर चीज के लिए धन्यवाद मीरा

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI के टॉप 3 टेक्निकल लीडर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती, वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च बैरेट जोफ और चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे शामिल हैं। मुराती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दी।

मीरा मुराती ने X पर लिखा- मेरे पास आपके साथ शेयर करने के लिए कुछ है। बहुत विचार-विमर्श के बाद, मैंने OpenAl को छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है। OpenAl टीम के साथ मेरे साढ़े 6 साल एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्रिविलेज रहे हैं। मैं इसलिए पद छोड़ रही हूं क्योंकि मैं अपने खुद के एक्सप्लोरेशन के लिए टाइम और स्पेस क्रिएट करना चाहती हूं।

ऑल्टमैन बोले – हर चीज के लिए धन्यवाद मीरा

फो फाउंडर ऑल्टमैन ने मीरा मुराती के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- हर चीज के लिए धन्यवाद मीरा। यह कहना मुश्किल है कि मीरा OpenAI, हमारे मिशन और व्यक्तिगत रूप से हम सभी के लिए कितना मायने रखती है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं कि वह आगे क्या करेगी। हम जल्द ही परिवर्तन योजनाओं के बारे में और अधिक बताएंगे।

OpenAI की अंतरिम CEO भी रह चुकी हैं मीरा मुराती

नवंबर 2023 में जब OpenAI बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को कंपनी के CEO पद से हटाने का निर्णय लिया था, तब मुराती को कंपनी के अंतरिम CEO के रूप में नियुक्त किया गया था। OpenAI में 2018 में शामिल होने से पहले उन्होंने 2012 से 2013 जोडियक एयरोस्पेस में और कुछ समय टेस्ला में भी काम किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में इंटर्न के तौर पर गोल्डमैन सैक्स में की थी।

2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था

OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। और भी कई कंपनियां ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है।

आलोचकों का कहना है कि AI का बढ़ता इस्तेमाल लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। नौकरियां खत्म होंगी, लोगों की इस पर निर्भरता बढ़ती जाएगी और शायद एक दिन ऐसा भी आए कि इंसान सोचने का काम पूरी तरह AI पर छोड़ दे। सैम ऑल्टमैन इस खतरे को नकारते नहीं हैं। हालांकि, वो कहते हैं कि इंसानी दिमाग की जरूरत ही न पड़े ऐसी दुनिया की कल्पना मुश्किल है।

ChatGPT पर आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं?

इससे आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है।

ChatGPT लंबे जवाब की बजाय छोटे और सटीक शब्दों पूरी जानकारी देता है। किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy। इसके बाद आपके सामने पूरा एसे लिखा हुआ आ जाएगा।

 

Latest

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता...

Newsletter

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Don't miss

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की उछाल के साथ 79,802.79 अंकों पर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 50 भी 216.95...

महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह और बीजेपी विधायक की बैठक को लेकर बड़ी खबर, ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

सूत्रों की जानकारी एक तारीख को भाजपा के विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता और कूटनीति से प्रभावित किया है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देखने को मिल रहा...