Exclusive Content:

Oppo Reno 11 सीरीज की ढाई लाख यूनिट्स 1 हफ्ते में प्री-बुक, 32MP सेल्फी कैमरा वाले ओप्पो फोन्स का गजब क्रेज

Oppo ने हाल ही में Oppo Reno 11 सीरीज का प्री-रिजर्वेशन शुरू किया था। अब चीन में Oppo Reno 11 सीरीज के प्री-रिजर्वेशन शुरू होने के करीब एक हफ्ते के अंदर 2,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई है। खास बात यह है कि 1,00,000 से ज्यादा बुकिंग शुरुआती 24 घंटों के भीतर ही हुईं थी। नए स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हुई थी। यहां हम आपको Oppo Reno 11 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

मायड्राइवर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 11 सीरीज ने अब Oppo Mall प्लेटफॉर्म पर 220,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की हैं। साथ ही ओप्पो के ऑफिशियल JD.com स्टोर के जरिए 30 हजार बुकिंग हुई हैं। आपको बता दें कि इन डाटा में TMall और Pinduoduo जैसे अन्य प्लेटफार्म्स पर की गई प्री-बुकिंग शामिल नहीं है। Oppo Reno 11 सीरीज 23 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। उसी दिन Nubia और Honor भी अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने वाले हैं।

Oppo Reno 11 सीरीज के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

लीक से पता चलता है कि Oppo Reno 11 सीरीज में दो मॉडल मानक Oppo Reno 11 और प्रीमियम Oppo Reno 11 Pro शामिल होंगे। प्रोसेसर की बात करें तो ऐसी संभावना है कि Oppo Reno 11 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट और Oppo Reno 11 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 32 मेगापिक्सनल सोनी IMX709 2x टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। वहीं Oppo Reno 11 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जबकि Oppo Reno 11 में सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर हो सकता है। इसी तरह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओप्पो के ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है। Oppo Reno 11 की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी, जबकि Oppo Reno 11 Pro की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

 

Latest

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता...

Newsletter

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Don't miss

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक उछला

हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंकों की उछाल के साथ 79,802.79 अंकों पर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 50 भी 216.95...

महाराष्ट्र में शपथग्रहण समारोह और बीजेपी विधायक की बैठक को लेकर बड़ी खबर, ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला

सूत्रों की जानकारी एक तारीख को भाजपा के विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग...

दुनिया ने महसूस की पीएम मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य

पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकुशलता और कूटनीति से प्रभावित किया है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देखने को मिल रहा...