25 जुलाई 2024, लखनऊ(उत्तर प्रदेश), आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक जिसमें शामिल हुए मेरठ मंडल के ज्यादातर विधायक एवं सांसद,
आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में से सभी मंडलों के सांसद एवं विधायकों को बुलाकर मीटिंग(बैठक) करते हैं, जिसमें वह सभी मंडलों की रिपोर्ट को देखते हैं, जिससे प्रदेश में होने वाली तरक्की और विकास की उन्हें पता चल सके,जिस कारण उन्होंने आज मेरठ मंडल के सांसद एवं विधायकों को भी बुलाया था,
मीटिंग में शामिल सदस्य,
मीनाक्षी सिंह (खुर्जा विधायक) और लक्ष्मीराज सिंह जी (सिकंदराबाद विधायक) भी शामिल होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में वार्ता की, बैठक में और भी सांसद और विधायक शामिल हुए।
ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी खुर्जा की रिपोर्ट।